
मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की तरफ से सात से 17 मई तक रूट डायवर्जन की घोषणा की गई है। इसके तहत आबकारी तिराहे से शैलेश तिराहे के बीच सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। आवश्यकतानुसार शाम को रूट डायवर्जन का समय बढ़ाया भी जा सकता है।
यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि डायवर्जन वाले समय में वाहन जिला जिला अस्पताल, शैलेश तिराहा, पेट्रोल पंप तिराहा (कचहरी चौकी), आबकारी तिराहा, रमई पट्टी, पुलिस लाइन होते हुए जाएंगे। नामांकन में आने वाले सभी वाहन सिटी क्लब में खड़े कराए जाएंगे। वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर पुलिस लाइन गेट तथा मोर्चाघर के पास खड़े कराए जाएंगे। रमईपट्टी तिराहा, कलेक्ट्रेट तथा कचहरी के आस-पास वाहनों की अधिकता होने पर आवश्यकतानुसार सभी वाहन तहसील चौराहे से गिरधर चौराहे तथा तरकापुर मोड़ से संकटमोचन की तरफ को डायवर्ट किए जाएंगे। उन्होंने अपील की कि लोग नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आस-पास अधिक ट्रैफिक होने को देखते हुए रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचें।