
प्रदर्शन में शामिल तौलन, प्रभावती, सूरज, झल्लर, अवधेश, रीना, सर्वेश आदि का कहना था कि दो महीने पहले ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए गिट्टी और भस्सी डालकर छोड़ दिया गया था। मार्ग पर गिट्टी फैलने के चलते राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज ने बताया कि भटपुरवा गांव से जुड़ने वाले इस मार्ग पर 220 मीटर बची सड़क के निर्माण के लिए जिला पंचायत निधि से धनराशि जारी कर दी गई है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक सड़क निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जिला पंचायत के अभियंता शोभा राम वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर संबंधित ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।