
मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने विंध्य काॅरिडोर के लोकार्पण के साथ बहुप्रतीक्षित गंगा पर छह लेन पुल का शिलान्यास कर सकते हैं। मार्च के पहले सप्ताह में विंध्याचल में होने वाले बृहद आयोजन में प्रधानमंत्री मिर्जापुर जिले को पांच करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। वहीं, विंध्य काॅरिडोर का काम भी लगभग पूरा हो गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पांच से आठ मार्च के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर आ सकते हैं। इसके पहले दो मार्च को राज्यपाल आनंदी बने पटेल विंध्याचल आएंगी। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विंध्य काॅरिडोर के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेने के साथ विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री विंध्य काॅरिडोर का लोकार्पण और 1900 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसके अलावा विंध्य विश्वविद्यालय और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की भी आधारशिला रखी जाएगी। अष्टभुजा, कालीखोह काॅरिडोर का शिलान्यास भी मोदी कर सकते हैं। इसी दौरान फतहां पर बने नए घाट और कोटवां पांडेय में नवनिर्मित अन्न भंडारण केंद्र के लोकार्पण की भी उम्मीद है। विंध्याचल में बनने वाले घाटों, विभागों के लिए आवंटित जमीन की सौगात भी देंगे। कई और परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की तैयारी प्रशासन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दो दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने दुद्धी-लुंबनी मार्ग स्थित गंगा पर पांच दशक पहले बने पुल के विकल्प के रूप में विंध्यधाम के पास से छह लेन के उच्च क्षमता वाले पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग दोहराई। उन्होंने मिर्जापुर बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देने का अनुरोध किया। उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री से लोस चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पुल का शिलान्यास कराने का अनुरोध किया। अनुप्रिया पटेल पहले भी पुल के लिए पत्राचार कर चुकी हैं।