
ट्रैक्टर चालक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम, हलिया बाज़ार में बीच चौराहे शव रखकर चक्का जाम,परिजनो का आरोप ट्रैक्टर पलटने से नही हुई चालक की मौत, धक्का लगने के बाद भीड़ ने दौड़ा दौड़ाकर चालक को पीटा, बुरी तरह हुई पिटाई से आई गंभीर चोटे, जिसके बाद चालक ने तोड़ा दम, परिजनो का आरोप हत्या की वारदात को दुर्घटना दिखा रहीं पुलिस, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद,हलिया थाना क्षेत्र के बसुराहा का मामला।