चार दिन से लापता बच्ची का मिला शव,घर के पास गायब बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर शव फेंके जानें की आशंका, चार दिनों से घर से गायब थी बच्ची, परिजनो ने थाने में मुकदमा दर्ज़ करने की दी थी तहरीर, परिजनो का आरोप पुलिस मामले में कार्यवाही करने में करती रही हीलाहवाली, परिजन बोले समय रहते पुलिस उठाती ठोस कदम तो बच जाती बच्ची की जान, जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव की घटना

नाबालिग की हत्या के मामले में जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी, सीओ लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर कर रहे जांच, थाना प्रभारी के उदाशीनता से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, परिजनो संग धरने पर बैठे ग्रामीण, समझाने में जुटे सीओ लालगंज