
सीआईएसएफ ओबरा इकाई ने ओटीएचपीपी ओबरा में गौरैया पुर्नवास कार्यक्रम का किया शुभारंभ
*उपमहानिरीक्षक
सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के नेतृत्व में ओबरा में चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान

सोनभद्र। सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के उपमहानिरीक्षक कौशिक गांगुली के नेतृत्व में
7 मई 2024 को ओबरा में वार्षिक निरीक्षण किया गया। आगमन, निरीक्षण के उपरान्त इकाई के तापीय परियोजना ओबरा के बल सदस्यों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात उपमहानिरीक्षक कौशिक गौगुली द्वारा घरों से विलुप्त होती जा रही गौरैया के लिए महापुर्नवास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि घरेलू गौरैया वर्तमान में ध्वनि प्रदूषण, आधुनिकीकरण कीटनाशकों के उपयोग और भोजन की अनुपलब्धता के कारण विलुप्त होने के कगार पर है। घरेलू गौरैया, शहरी या ग्रामीण परिवेश में रह सकती है क्योंकि वे लोगों के आवासों से जुड़ी हुई हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है प्रकृति को वापस देने के तरीके के रूप में इन पक्षियों के संरक्षण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत कौशिक गांगुली उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खंड -।। प्रयागराज ने सीआईएसएफ इकाई ओबरा ओटीएचपीपी ओबरा में गौरैया पुर्नवास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एचएस शर्मा, कमांडेन्ट ओबरा तापीय परियोजना आशीष पाठक उत्सब ट्रस्ट तथा केऔसुब के अन्यबल सदस्यों ने भाग लिया।