बरेली के परसाखेड़ा से 3,089 पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना होंगी, जो देर शाम तक मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी। प्रत्येक पार्टी में चार कार्मिक तैनात हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को बरेली और आंवला में मतदान होना है। रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। मतदान कराने के लिए सोमवार को पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंचेंगी। परसाखेड़ा गोदाम से सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों और फोर्स की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थीं। विधानसभावार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े होंगे।
परसाखेड़ा से 3,089 पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना होंगी, जो देर शाम तक मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी। प्रत्येक पार्टी में चार कार्मिक तैनात हैं। पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सात मई को सुबह सात बजे से मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि परसाखेड़ा में कार्मिकों के लिए पेजयल, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।
टिक नहीं पाएंगे बाहरी नेता
रविवार शाम छह बजे प्रचार थमने के बाद सर्विलांस टीमें सक्रिय हो गई हैं। कहीं कोई बाहरी नेता न ठहरा हो, इसकी जांच के लिए होटल खंगाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरे शहरों से आकर चुनाव लड़ाने वाले नेताओं को जिला छोड़ने के निर्देश हैं। अगर वे ठहरे हुए मिले तो कार्रवाई होगी। फील्ड सर्विलांस टीमें भी नेताओं और राजनीतिक दलों की गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं।
कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान
जिले में लोकसभा चुनाव कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न कराए जाएंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। मतदान के दौरान पांच कंपनी पीएसी के साथ 35 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त संभालेंगे। एसएसपी सुशील घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं।
रूट डायवर्जन लागू, सिर्फ कार्मिकों के वाहनों को छूट
परसाखेड़ा स्थित एफसीआई गोदाम से पोलिंग पार्टियों की सोमवार को रवानगी हो रही है। मंगलवार को मतदान के बाद देर रात तक ईवीएम जमा करने के लिए यहां दोबारा कार्मिकों और उनके वाहनों की आवाजाही होगी। आम जनता को परेशानी बचाने के लिए यहां रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सिर्फ चुनाव कार्मिकों के वाहनों को ही परसाखेड़ा इलाके में आवागमन की छूट रहेगी। अन्य वाहन वहां नहीं जा सकेंगे।
- शहर से रामपुर, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मिनी बाइपास से झुमका चौराहे की ओर जाने के बजाय विलयधाम, बिलवा पुल होते हुए गुजरेंगे।
- दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होते हुए बिलवा पुल, विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेंगे।
- झुमका चौराहे से मिनी बाइपास के बीच निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों, अधिकारियों-कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों-व्यक्तियों का आवागमन रविवार शाम से मंगलवार देर रात तक प्रतिबंधित रहेगा।
- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से मंगलवार तक झुमका चौराहा, ट्यूलिया अंडरपास व मथुरापुर चौराहे से चुनाव कार्य में लगे वाहन व कार्मिक ही गुजर सकेंगे। अन्य सभी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों, व्यक्तियों का प्रवेश मिनी बाइपास व मथुरापुर चौराहे से होगा।
- शहर में अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य दिनों की तरह चलता रहेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मिनी बाइपास व झुमका चौराहे के बीच चुनाव कार्मिकों के अलावा अन्य लोग आने से बचें। जरूरी हो तो वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।